पटना: राजद दो खेमो में बटता जा रहा है। बात करे जहानाबाद सीट कि तो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने खुलकर पार्टी में बगावती तेवर अपना लिया है। तेजप्रताप ने जहानाबाद सीट से अपने उम्मीदवार चंद्रप्रकाश को मैदान में उतार दिया है।
आपको बताते चले कि तेजस्वी यादव ने जहानाबाद से सुरेंद्र यादव को उतारने की घोषणा कर दी है। राजद पार्टी से नाराज़ चल रहे तेजप्रताप ने राजद कार्यकर्ताओं को चंद्रप्रकाश के नॉमिनेशन की तैयारी करने को कहा है। चंद्रप्रकाश 24 अप्रैल को जहानाबाद सीट से नामांकन करेंगे। तेजप्रताप ने कहा कि वे खुद नामांकन में मौजूद रहेंगे। तेजप्रताप यादव ने कहा कि सुरेंद्र यादव पिछला लोकसभा चुनाव हार चुके हैं। इसलिए इस बार चंद्रप्रकाश जहानाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे।
राजद के अंदर इस बगावत का सीधा फ़ायदा अरुण कुमार को मिलने वाला है। वैसे भी जहानाबाद की जनता ने राजग और राजद उम्मीदवार से ज्यादा अरुण कुमार पर भरोसा दिखा रही है। ऐसे वक़्त में राजद के अंदर इस बग़ावत का सीधा फ़ायदा मिलना तय है।