पटना : बिहार कैबिनेट की बैठक में 1200 से अधिक पदों पर होने वाले पंचायत उपचुनाव को ईवीएम से कराने पर मुहर लगा दी गई। राज्य निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर 1200 से अधिक पदों पर ईवीएम से पंचायत उपचुनाव कराने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट द्वारा ईवीएम पॉवर पैक खरीदने के लिए भारत इल्केट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरू से बगैर संविदा निकाले बगैर नामांकन के आधार पर खरीदने का फैसला भी लिया गया है।
10 मार्च को 1,030 पदों पर होने वाले पंचायत उपचुनाव में पहली बार ईवीएम मशीन से चुनाव का कराने का फैसला लिया गया है। आज देश में जहां एक ओर विपक्षी पार्टियों द्वारा ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध किया जा रहा है, वहीं बिहार सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।