पटना : आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने संगठन की मजबूती व विस्तार के लिए आज अपना सर्विसेज विंग का विधिवत गठन कर दिया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मधुरेन्दु पाण्डेय ने डॉ. अब्दुस्सलाम को फिर से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है। जबकि डॉ. मनोज दुबे को महासचिव व डॉ. किरण गुप्ता को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। डॉ. पाण्डेय ने इनलोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति में सर्विसेज से जुड़े तमाम कार्य को देखने की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही इक्कीस सदस्यीय राज्य कार्यकारणी भी बनाई गई है। जिसमें डॉ. दिवाकर पाण्डेय ,डॉ. मार्तण्ड कुमार मिश्रा,डॉ. एस. के.बिभूति,डॉ. एस. एन. पासवान,डॉ. फैसल अहमद,डॉ. आलोक कुमार,डॉ. धर्मेंद्र कुमार,डॉ. गंगा चरण गुप्ता,डॉ. प्रभात कुमार,डॉ. उषा कुमारी,डॉ. डी. पी.सिंह,डॉ. सुरेंद्र कुमार,डॉ. कमालुद्दीन अंसारी,डॉ. मो.कादिर,डॉ. जयकांत पाण्डेय,डॉ. अखिलेश त्रिपाठी,डॉ. राजेश सिंह,डॉ. उपेंद्र नारायण पाण्डेय, डॉ.नेमतुल्लाह,डॉ. हरिशंकर चौबे,डॉ. अमित तिवारी, का नाम शामिल है.
डॉ. पाण्डेय ने सूबे के आयुष चिकित्सकों के साथ साथ अपने संगठन के लोगों से 17 फरवरी को पटना स्थित अधिवेशन सभागार में आयुष संगठनो द्वारा आहूत आयुष चिकित्सा पद्धति में मधुमेह कारण निवारण सेमिनार में जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की उपस्थिति रहेगी में बढ़ चढ़ कर शामिल होने की अपील की।