पटना : पटना विश्वविद्यालय को छात्र जदयू के मोहित प्रकाश के रूप में नया छात्रसंघ अध्यक्ष मिल गया है। मोहित प्रकाश ने एबीवीपी के अभिनव को कुमार को परास्त कर अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की। मोहित अभिनव से एक हजार वोटों से आगे रहे। वहीं एबीवीपी के खाते में छात्रसंघ उपाध्यक्ष एवं महासचिव का संयुक्त पद आया। एबीवीपी की अंजना सिंह उपाध्यक्ष के पद पर और मणिकांत मणि महासचिव के पद पर विजयी रहे। एबीवीपी के ही राजा रवि मणिकांत मणि के साथ संयुक्त सचिव बने हैं। छात्र जदयू के कुमार सत्यम ने कोषाध्यक्ष पद पर 200 वोटों से जीत हासिल की। चुनावी नतीजे सुबह तीन बजे घोषित कर किये गये।
काउंसलर के 24 पदों पर हुए चुनावी भिडंत में 8 पद निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गए। वहीं छात्र जदयू ने 4 पद, एबीवीपी और आइसा ने 3-3 पद, जन अधिकार छात्र परिषद और छात्र लोजपा ने 2-2 पद, एवंक एआइएसएफ और एनएसयूआइ ने 1-1 पद पर जीत दर्ज किया।
छात्रसंघ चुनावों में सेंट्रल पैनल के दो पदों पर जदयू ने बाजी मारी है, लेकिन प्रमुख तीन पदों पर एबीवीपी को विजय मिली। सेंट्रल पैनल की दौड़ में आईसा, एआईएसएफ, छात्र राजद, जन अधिकार छात्र परिषद जगह नहीं बना पाया।