रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. लालू प्रसाद की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कपिल सिब्बल के बहस करने की उम्मीद है. पिछली सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल लालू प्रसाद का पक्ष रखने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे.
लालू प्रसाद को देवघर, चाईबासा व दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की अदालत ने सजा सुनाई है. लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील याचिका दाखिल की है. याचिका में बढ़ती उम्र व कई बीमारियों का हवाला देकर जमानत की गुहार लगाई गई है.