डेस्क न्यूज़ : हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो गई है. हरियाणा में 90 सीटों पर अलग-अलग पार्टियों के 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
हरियाणा में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच होनी है. राज्य की कुछ वीआईपी सीटों जैसे- रोहतक, कैथल, करनाल, अंबाला कैंट, नारनौंद, दादरी, ऐलनाबाद, उचाना कलां आदि सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इन सीटों पर मौजूदा सीएम मनोहर लाल खट्टर, इनेलो के अभय चौटाला, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
भाजपा के वीआईपी नेताओं की बात करें तो खुद सीएम मनोहार लाल खट्टर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज चुनावी मैदान में हैं. सीएम खट्टर करनाल सीट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला फतेहाबाद की टोहना और मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस उम्मीदवारों में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला, पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला कैथल, तोचान से किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई अपनी परंपरागत सीट आदमपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) से अभय चौटाला अपनी परंपरागत सीट ऐलनाबाद से इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. इनलो से ही अलग होकर नई पार्टी जननायक जनता पार्टी, (JJP) बनाने वाले दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से विरोधियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. अन्य वीआईपी भाजपा प्रत्याशियों में सोनीपत के बरौदा से ओलंपिक पदक विजेता कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, दादरी से प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट और कुरुक्षेत्र से भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.