नई दिल्ली: लोकसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र में एक तरफ सत्ता पक्ष लंबित विधेयकों को पास करने कि कोशिश में है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष राफेल डील पर जेपीसी की गठन करने मांग कर रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को 27 दिसंबर को लोकसभा में उपस्थित रहने का फरमान जारी किया है. बीजेपी 27 दिसंबर को लोकसभा में तीन तलाक बिल को पास कराना चाहती है. विपक्ष के गतिरोध को देखते हुए इस मसले पर वोटिंग होने की संभावना है. जिसके मद्देनजर भाजपा ने व्हिप जारी किया है.
बताते चले कि कोई भी अध्यादेश तभी कानून बनता है जब उसे छह महीने के अंदर दोनों सदनों में पास कराया जाए. भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले इस कानून को पास कराना चाहती है. यदि मोदी सरकार 27 दिसंबर को तीन तलाक बिल को लोकसभा में पास कराने में सफल रही तो उसके बाद तीन तलाक बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. दोनों सदनों से पास होने के बाद तीन तलाक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद तीन तलाक बिल कानून का रूप ले लेगा.