पटना: बिहार के मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड के गोरहो गांव में लगातार पक्षियों की मौत हो रही थी. जांच उपरांत बर्ड फ्लू के वायरस पाए गए. पशुपालन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर पक्षियों को मारा और संक्रमण को समाप्त करने की कोशिस की. वही पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में छह मोर की मौत के बाद राज्य भर में बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है.
वेटनरी डॉक्टरों व स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया है. चिह्नित स्थानों पर दवाओं का छिड़काव और निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. पटना सहित कई जिलों से मुर्गी व मुर्गों के सीरम इकट्ठा किए जा रहे है.
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने दो स्थानों पर कंट्रोल रूम भी खोला है. हेल्प लाइन नंबर- 0612-2230942 भी जारी किया गया है.
पटना में संजय गांधी उद्यान में मोर की मौत की सूचना के बाद वहां वेटनरी डॉक्टरों की टीम तैनात की गई. स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक पदाधिकारी बताया कि विभाग द्वारा सभी जिलों में बर्ड फ्लू को लेकर की गई कार्रवाई की निगरानी की जा रही है. जिलाधिकारी, सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों के प्राचार्य एवं अधीक्षक, जिला सिविल सर्जन व अन्य अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. संक्रमित मुर्गियों व कौवों को तुरंत दफना देने का भी निर्देश दिया गया है.
मालूम हो कि केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय ने 15 दिसम्बर को ही इस बाबत राज्य सरकार को पत्र लिख कर आगाह किया था। केन्द्र ने ओडिशा के पुरी जिले के आधे दर्जन गांवों में एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) के प्रसार की सूचना दी थी।