चेन्नई : भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पेटीएम सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज ने 4 ओवर में 20 रन बना लिये हैं। शिमरन हेटमायर और शे होप क्रीज पर डटे हैं। वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। वहीं भारतीय टीम ने गेंदबाजी में दो बदलाव किये हैं। आज कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की जगह वाशिंगटन सुंदर और यजुवेंद्र चहल को मौका दिया गया है।