अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: विमान में सफर कर रहे लोगों की सांसे तब थम गई जब अमेरिका में जमीन से तकरीबन 30 हजार फीट की उंचाई पर उड़ रहे विमान के इंजन में अचानक से धमाका हुआ। इस धमाके की आवाज से विमान में सफर कर रहे लोगों के होश उड़ गए। और विमान में अफरा तफरी मच गई। आपको बता दें कि साउथवेस्ट के विमान 1380 ने न्यू यॉर्क से डलास के लिए उड़ान भरी थी जिसके बाद प्लेन में धमाका हो गया। धमाके के बाद विमान का एक हिस्सा कैसे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इस धमाके में विमान की खिड़की बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। खिड़की के क्षतिग्रस्त होने की वजह किसी नुकीली चीज को बताया जा रहा है जो कि विमान के इंजन में धमाके की वजह से कहीं से निकल कर आई थी। खिड़की के टूटने की वजह से एक महिला विमान से नीचे गिरने लगी जिसे लोगों ने मदद कर उसे अंदर खीचां। हलांकि बाद में सिर में चोट लगने की वजह से उस महिला की मौत हो गई।

इस सबके बीच विमान अमेरिकी महिला पायलट टेमी की जमकर तारीफ की जा रही है। इसकी वजह ये है कि विमान में धमाके के बाद सब कुछ संभालते हुए टेमी ने विमान की सुरक्षति लेंडिंग की, और उसमें बैठे सभी यात्रियों की जान बचाई। यात्रा कर रहे यात्रियों का कहना है कि टेमी उनके लिए दूत से कम नहीं है। टेमी की सूझ-बूझ की वजह से उनकी जमकर तारीफ की जा रही है।