गुवाहाटी : भारत-वेस्टइंडीज के बीच 5 एकदिवसीय श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए 23 ओवरों में वेस्टइंडीज के 125 रन पर 4 विकेट गिरा दिये हैं। किरेन पॉवेल ने धुंआधार अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। उनका विकेट खलील अहमद ने लिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्नोल शैमूएलस को चहल ने शून्य पर आउट कर दिया। क्रीज पर इस वक्त शिमरोन हेटमेयर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं, उनका साथ रोवमैन पॉवेल दे रहे हैं। शाई होप का विकेट मो. शमी ने लिया। भारत को पहला विकेट चंद्रपॉल हेमराज के रूप में मिला। मो. शमी ने हेमराज का विकेट लिया।

ऋषभ पंत ने एकदिवसीय में किया डेब्यू

इससे पूर्व भारत की ओर से ऋषभ पंत को ब्लू कैप देकर आज एकदिवसीय मैच में पदार्पण कराया गया। भारत की प्लेइंग इलेवन में खलील अहमद, उमेश यादव, मो. शमी को वापस लाया गया है। चाइनामैन कुमलदीप यादव को इस मैच में आराम दिया गया है। ऊपरी क्रम की कमान रोहित शर्मा और शिखर धवन के हाथों में होगा। कप्तान कोहली और अंबाती रायडू उसके बाद उनका साथ देंगे। मध्यम क्रम की मुख्य कमान डेब्यू कर रहे ऋषभ पंत और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी। रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर टीम को मजबूती प्रदान करने के लिए मौजूद रहेंगे। हालांकि निचले क्रम में टीम को संभालने वाला कोई बल्लेबाज नहीं है।