पटना: बिहार-उत्तर प्रदेश के निवासियों पर गुजरात में हो रहे हमले के समय हार्दिक पटेल ने उन सब को सुरक्षा की गारंटी देने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने बाकायदा पटना की सड़कों पर बैनर और पोस्टर लगवाए हैं. हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. पटना में पोस्टर में हार्दिक के साथ-साथ उनके समर्थक भी देखे जा सकते है. राजनीतिक नज़रिये से देखा जाए तो कही न कही हार्दिक भी इस बहाने बिहार में राजनीतिक भूमि की तलाश में है.

 

वहीं बीजेपी के एक नेता ने कहा की हार्दिक पटेल के इस पोस्टरबाजी को बेतुका बताया. उन्होंने कहा की जिसका प्रभाव गुजरात में नहीं बचा उसका प्रभाव बिहार में क्या होगा. राजद के एक नेता ने कहा की हार्दिक को बिहार में पोस्टर लगाने से बेहतर था, गुजरात में बिहारवासी की सुरक्षा करना. उन्होंने हार्दिक का धन्यवाद भी किया कि कम से कम कोई गुजरती तो उठा है वहा बिहारी की सुरक्षा में. माननीय मुख्यमंत्री तो फ़ोन से ही सुरक्षा दे रहे है.