पटना: आयकर विभाग ने लालू यादव के करीबी और राजद के सुरसंड विधायक सैयद अबू दोजाना के कई ठिकानों पर छापेमारी की. आयकर की टीम ने दोपहर 2 बजे एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू किया. सूत्रों से मिल रहे खबरों के अनुसार अधिकारी अबू दोजाना के ठिकानों से बरामद दस्तावेजों की अभी जांच कर रहे हैं. वही अबु दोजाना ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल, इस पर कुछ नहीं बताया जा सकता.
लालू के करीबी हैं अबु दोजाना
अबु दोजाना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. कहा जाता है कि पटना के सगुना मोड़ में बन रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल का काम अबु दोजाना ही देख रहे थे. यह मॉल लालू परिवार का बताया जाता है.
आयकर विभाग के छापेमारी के बीच सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि शहाबुद्दीन, राजबल्लभ और रीतलाल यादव से लेकर अबू दोजाना तक दागी पृष्ठभूमि के दर्जनों लोगों को जनप्रतिनिधि बनवाकर राजनीति का अपराधीकरण करने वाले लालू प्रसाद के लिए सुप्रीम कोर्ट का ताजा निर्देश बड़ा झटका है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अब लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, और दोनों पुत्र तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को बताना होगा कि उनके खिलाफ कौन-कौन से मामले चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश राजनीति का स्वच्छता अभियान साबित होंगे.