यूएई : भारत-अफगानिस्तान के बीच खेले गये आखिरी सुपर फोर के मुकाबले में भारत जीत की दहलीज पर पहुंचकर जीत से दूर रह गया। वहीं अफगानिस्तान ने पहले बल्ले और फिर गेंद से भी भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देने में सफल हुआ।

253 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दमदार शुरूआत की। एशिया कप का अपना पहला मैच खेलने उतरे के एल राहुल ने अम्बाती रायडु के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरूआत दी। राहुल ने 66 गेंदें खेलकर 60 रन बनाए, उनका साथ दे रहे रायडु ने भी 49 गेंद खेलकर 57 रन की पारी खेली।

भारतीय मध्यम क्रम पर अफगानिस्तान ने शिकंजा कसा

अम्बाती रायडु के आउट हाइनेस के बाद बल्लेबाजी करने आये दिनेश कार्तिक ने भी 44 रन बनाए। मगर उनके आउट होने के बाद भारत के कप्तान धोनी पारी को आगे बढ़ा नहीं पाए। उनके 8 रन पर आउट होते ही अफगानिस्तान ने मैच पर अपनी पकड़ बना लिया। केदार जाधव और जडेजा ने जीत के लिये कोशिश शुरू की मगर केदार 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये। दीपक चहर ने भी 12 रन बनाए।

जडेजा ने जीत का किया सफल संघर्ष

सभी बल्लेबाजों के आउट होते रहने से भारत का हार से बचने का संघर्ष शुरू हो गया। एक छोर से जडेजा जूझते रहे और अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान की फिरकी में बाकी बल्लेबाज चक्कर खाते रहे। कुलदीप यादव और सिद्धार्थ कौल के रन आउट ने भारत को जीत से दूर कर दिया। तभी खलील अहमद के पहले अंतरराष्ट्रीय 1 रन ने मैच को टाई पर लाकर खड़ा कर दिया। मगर अगली गेन्फ पर चारों ओर से घिरे जडेजा ने गेंद को बाउंड्री लाइन से बाहर करने की फिराक में कैच नजीबुल्लाह के हाथों में कैच दे बैठे। और मैच टाई के नतीजे पर समाप्त हुआ।

राशिद खान ने टीम को हार से बचाया 

अफगानिस्तान ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच टाई करवा पाने में सफल हुआ है। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआती मशक्कत के बाद खेल में वापसी की। आफताब आलम, मोहम्मद नबी और राशिद खान को 2-2 विकेट मिला। जावेद अहमदी को 1 विकेट हासिल हुआ। जबकि भारत के दो बल्लेबाज रन आउट हो गये। लेकिन गेंदबाज़ी के सितारे राशिद खान बने, उन्होंने अफगानिस्तान को हार के मुंह से निकाला।

मैच का टाई होना भारत के लिये वेकअप कॉल

इससे पूर्व भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहले ही प्रवेश कर चुकी है। इसी के मद्देनजर भारत ने टीम कई बदलाव किए। टीम में कप्तान रोहित शर्मा की जगह पूर्व कप्तान धोनी को कप्तानी सौंपी गई। रोहित, शिखर , भुवनेश्वर, बूमराह की जगह के एल राहुल, दीपक चहर, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल को खिलाया गया था। यह टाई नतीजा फाइनल से पूर्व भारत के लिये वेकअप कॉल जैसा है।