दिल्ली. डायमंड कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और किंगफिशर मालिक विजय माल्या के बाद बैंको को करोड़ो की चपत लगाने और देश छोड़कर भागने में गुजरात के एक और व्यापारी का नाम जुड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टर्लिंग बायोटेक के मालिक नितिन संदेसरा पर बैंकों से 5000 करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि नितिन संदेसरा दुबई में नहीं बल्कि नाइजीरिया भाग गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नितिन संदेसरा, भाभी दीप्तिबेन संदेसरा और उनका परिवार नाइजीरिया में छिपे हुए हैं.

ईडी और सीबीआई ने नितिन संदेसरा तलासना शुरू कर दिया है.अगर नाइजीरिया में छुपे होने की ख़बरसही मानी जाए तो उसे भारत वापस लाना मुश्किल होगा क्योंकि इस देश के साथ भारत का प्रत्यर्पण समझौता नहीं है.

नितिन संदेसरा ने दवा बेचने के अलावा तेल, रियल एस्टेट जैसे कंपनी में कारोबार करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाइजीरिया में नितिन संदेसरा के तेल के कुएं होने की बात भी कही जा रही है. इनका व्यापार भारत के अलावा नाइजीरिया, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, अमेरिका जैसे कई देशों में फैला हुआ है.