रौनक़ जहाँ

दिल्ली: तीन तलाक पर कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा. पार्टी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के लिए यह मामला मुस्लिम महिलाओं को न्याय का नहीं बल्कि राजनीतिक फुटबाल का है.

 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से कहा, “तीन तलाक एक अमानवीय प्रथा थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया. जब कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया तो यह कानून बन गया. हमारे लिए यह हमेशा से मानवीय मामला और महिलाओं को अधिकार दिलाने का मामला रहा है. हमारे कई नेताओं ने कोर्ट में महिलाओं की पैरवी भी की.”

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, “अब मामला मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ते का है. यह पति की संपत्ति से मिलना चाहिए ताकि इन महिलाओं और उनके बच्चों को भरण-पोषण हो सके. जो पति गुजारा-भत्ता नहीं दे उसकी संपत्ति कुर्क की जाए.”

 

सुरजेवाला ने आरोप लगाया की “मोदी जी नहीं चाहते कि मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिले. हमने गुजारा भत्ते का सुझाव दिया. मोदी सरकार ने इसे नहीं माना. मोदी सरकार के लिए यह मामला राजनीतिक फुटबाल है और मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय का मामला नहीं है.”

 

आप को बता दे की केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बार में तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाने संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. मुस्लिम महिला विधेयक को लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है. फिलहाल यह राज्यसभा में लंबित है.