भारत को जीत के लिए 163 रन की दरकार
यूएई : भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को चारों खाने चित कर दिया। पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज तो भुवनेश्वर कुमार के आगे टिक भी नहीं पाये। इमाम उल हक और फखर जमां को भुवी ने अपने स्विंग में फंसाया। इमाम 2 रन बना पाए और फखर जमां तो खाता खोलने में भी नाकाम रहे। विकटों के गिरने का सिलसिला कभी भारतीय गेंदबाजों ने थमने नहीं दिया। हालांकि बाबर आजम के 47 रन और शोएब मलिक के 43 रन ने पाकिस्तान को वापसी का मौका अवश्य दिया, मगर पाकिस्तान उस मौके को भुना नहीं पाया। शोएब मलिक के रन आउट होने के बाद एक फिर भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान पर अपना शिकंजा कस दिया। कुलदीप यादव और केधार जाधव की स्पिन के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज चक्कर खाकर अपने विकेट कुछ ही अंतरालों पर खोते रहे। बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तान की उम्मीद भी समाप्त हो गई। उसके बाद आलराउंडर फहीम अशरफ के 21 और गेंदबाज मोहम्मद आमिर के 18 रनों ने पाकिस्तान को बल दिया। पाकिस्तान की पूरी टीम 162 रन पर सिमट गई।
भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने 3-3 विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट और कुलदीप यादव को 1 विकेट हासिल हुआ। शोएब मलिक को अंबाती रायडू ने रन आउट कर दिया। वहीं हार्दिक पांडया और यजुवेंद्र चहल कोई भी विकेट नहीं ले पाये। भारत को जीत के लिए 163 रन चाहिए।