अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान दिनेश कार्तिक इन दिनों सुर्खियां बने हुए हैं। और इसकी वजह है एक के बाद एक उनके कारनामें। अभी हाल ही में हुए भारत बनाम बांग्लादेश मैच में कार्तिक ने आखिरी गैंद पर 6 रन मारकर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। इतना ही नहीं लोग उन्हें धोनी-धोनी कहकर भी पुकार रहे थे।
एक बार फिर क्रिकेट का ये शहंशाह आईपीएल में नए कारनामे की बजह से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बुधवार को केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें केकेआर ने आसानी से मुकाबला जीत लिया। मैच में सबसे खास था दिनेश कार्तिक की स्टम्पिंग। लोग इसे धोनी वाली स्टंपिग का नाम दे रहे हैं। कार्तिक का स्टंम्पिग वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। और लोगों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
@DineshKarthik what stumping man!!!#KKRvRR https://t.co/MppFf1GqZV pic.twitter.com/8JNfF6aEm0
— Vishakh vish (@Vishakhvish7) 19 April 2018