रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को दिवाली तोहफा के रूप में एक नया बेहतरीन प्लान पेश कर रहा है. इस नए प्लान के तहत ग्राहक को एक साल के लिए मुफ्त वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा के साथ 100 फीसदी कैशबैक मिलेगा. जियो ने अपने इस नए प्लान के लिए टैगलाइन रखी है ”रिचार्ज करो इस दिवाली और पाओ फायदे अगली दिवाली तक.”

जियो ने इस प्लान को सिर्फ 1699 रुपए में लॉन्च किया है. जिसमे फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो एप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. एक साल की वैधता वाले इस प्लान में कुल 547.5 जीबी डेटा दिया जाएगा और यूजर्स हर दिन 1.5 जीबी डेटा खर्च कर सकेंगे. वहीं इस प्लान में कैशबैक कूपन के रूप में ग्राहकों को दिया जाएगा.

जब आप इस प्लान को लेंगे तो यह कूपन जियो एप में सेव हो जाएगा. यूजर्स इस कूपन का इस्तेमाल अगले रिचार्ज में कर सकते हैं.

जियो के कूपन वैधता सिर्फ 31 दिसंबर 2018 तक ही है. यूजर्स चाहें तो इस कूपन का इस्तेमाल रिलायंस डिजिटल स्टोर पर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए यूजर्स को कम से कम 5 हजार की खरीदारी करनी होगी. इस ऑफर के तहत यूजर्स शाओमी और सैमसंग के स्मार्टफोन्स समेत कई चीजें नहीं खरीद सकेंगे.