ओवल : अपनी आखिरी पारी में इंग्लैड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने यादगार पारी खेली। उन्होंने 286 गेंदों में 147 रन बनाए। कुक ने अपनी आखिरी पारी में 14 चौके लगाए। एलिस्टर कुक ने अपने करियर का आखिरी 33 वां शतक लगाया । उनका बखूबी साथ इंग्लैड के कप्तान जो रूट ने दिया उन्होंने भी 125 रन बनाए। हनुमा बिहारी ने एलिस्टर कुक को आउट किया और जो रूट का भी विकेट लिया।

दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से दी विदाई 

कुक के आउट होते ही स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक खड़े होके तालियां बजाते हुए उनको विदाई दी। कुक ने भी आज अपनी आखिरी पारी में दर्शकों का मनोरंजन किया। कुक ने पेवेलियन लौटते हुए बल्ला हवा में लहरा कर उनका अभिनंदन स्वीकार किया।

इंग्लैड को 404 रनों की बढ़त 

इंग्लैड चाय ब्रेक होने तक वक्त 364 रन बनाकर खेल रहा है। उसके 6 विकेट गिर चुके हैं। इंग्लैड 404 रन से आगे चल रहा है। अभी क्रीज पर बेन स्टोक्स 11 रन बनाकर खेल रहे है, दूसरी छोर पर सैम कुरन खेल रहे हैं।

रवींद्र जडेजा ने बटलर का विकेट लिया, और मो. शमी ने बेयरस्टो का विकेट लिया।