नई दिल्ली : कांग्रेस देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरूद्ध 10 सितंबर को प्रदर्शन करेगा। आज कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस द्वारा उठाये गए इस फैसले की घोषणा की। सुरजेवाला ने बताया कि, कांग्रेस पेट्रोल-डीजल के रोज बढ़ते दामों के विरूद्ध प्रदर्शन करेगी, और जनता को सरकार का सच बतायेगी। पेट्रोल-डीजल के रोज दामों में बढ़ोतरी की वजह से आम आदमी त्रस्त है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में गुरूवार को भी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 79.51 रुपया प्रति लीटर और डीजल के दाम 71.55 रुपये प्रति लीटर हो गया। दिल्ली में आज डीजल के दाम सबसे ऊंचे स्तर के रूप में दर्ज किये गये हैं। पेट्रोल में 20 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 21 पैसे प्रति लीटर वृद्धि दर्ज की गई है।