अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोडशो में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी ने काफिले में शामिल होने की अनुमति नहीं दी . जबकि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस काफिले में शामिल होना चाहते थे.
ट्रंप के भारत पहुंचने के बाद ट्रंप के सुरक्षा की कमान सीक्रेट एजेंसी ही संभालेगी. ट्रंप के रोड शो के दौरान काफिले में किसकी कार को एंट्री मिलेगी, किसे नहीं, यह सीक्रेट एजेंसी ही तय करना है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय होगा. अग्रिम मोर्चे पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी के जवान होंगे, वहीं दूसरा घेरा भारत के एनएसजी और एसपीजी के कमांडोज का होगा. तीसरे घेरे में क्राइम ब्रांच के जवान होंगे.
डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान उनके साथ आने वाले उच्चस्तरीय शिष्टमंडल में ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप, उनकी बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर होंगे. साथ ही वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन और वाणिज्य मंत्री बिल्बर रोस भी होंगे।