सउथम्पटन : चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 19 रन पर बल्लेबाजी करना शुरू किया। धवन और के.एल राहुल ने अच्छी शुरूआत दिलाई्र, मगर राहुल 19 रन पर ब्रॉड के शिकार बन गए। उसके बाद पुजारा और धवन ने संभल कर खेलना शुरू किया, लेकिन 23 रन के स्कोर पर धवन ब्रॉड की चतुराई के दूसरे शिकार बने। फिर कप्तान कोहली और पुजारा ने स्कोर को आगे बढ़ाया। इस दौरान कोहली के टेस्ट मैच में 6000 रन भी पूरे हुए।
विराट कोहली 54 की औसत से खेलते हुए 119 मैचों में 6000 रन का आंकड़ा पार कर गये। भारत की ओर से सुनील गावस्कर ने सबसे तेज 6000 रन 117 मैच में बनाये हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 120 मैच, वीरेंद्र सहवाग ने 123 और राहुल द्रविड़ ने 125 मैचों में 6000 रन पूरे किये थे। कोहली भारत के दूसरे नंबर के तेज 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गये हैं।
दूसरी ओर कोहली 46 के निजी स्कोर पर सैम कुर्रन की गेंद पर आउट हो गये। उसके बाद आये रहाणे ने भी अपना विकेट मात्र 11 रन के स्कोर पर गिरा दिया। उसके बाद पंत भी शून्य पर पेवेलियन लौट गये। धीरे-धीरे सभी बल्लेबाज पुजारा का साथ छोड़ते चले गए। शतकीय पारी खेलने वाले पुजारा ने नोट आउट रहते हुए 132 रन बनाकर भारत को पहली पारी में 27 रन की बढ़त दिलाई।
मोइन अली ने इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलते हुए भारतीय मध्यम क्रम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। अली ने पंत को 0 पर, पांड्या को 11 रन पर, अश्विन को 1 रन पर, शमी को 0 पर, और ईशांत शर्मा को 14 रन पर आउट करके 5 विकेट हासिल किया।
इंग्लिश गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड को 3 विकेट और सैम कुर्रन और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला। वहीं जेम्स एंडरसन इस पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाये।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गिराये 6 रन बना लिये हैं। भारत के स्कोर से वह 21 रन पीछे चल रहा है।