नई दिल्ली : 2018-19 की पहली तिमाही की विकास दर का आंकड़ा आज सामने आया है। पहली तिमाही (अप्रैल-जून) पर विकास दर में भारी उछाल दर्ज की गई है। विकास दर 8.2 फीसद रिकार्ड की गई। इस उछाल ने तेज रफ्तार से विकास दर हासिल कर चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। चीन ने इस तिमाही में (अप्रैल-जून) 6.7 अंक हासिल किया है। इस वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जारी हुआ यह आंकड़ा पिछले तीन वर्षों में सबसे अधिक आंका गया है।

केंद्र सरकार के सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी इस आंकड़े में जुलाई में नेचुरल गैस के उत्पादन में 2.7 से 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर आंकी गई है, रिफाइनरी प्रोडक्टस के उत्पादन में 12.1 से बढ़कर 12.3 प्रतिशत विकास दर हासिल हुआ है। फर्टिलाइजर्स उत्पादन की वृद्धि दर 1 प्रतिशत से 3 प्रतिशत हुई है। सबसे अधिक उत्पादन दर स्टील में रिकार्ड की गई है, विकास दर 3 प्रतिशत से 6 प्रतिशत आंकी गई है। कच्चे तेल का उत्पादन दर भी जुलाई में 3.4 प्रतिशत से बढ़कर 5.4 प्रतिशत दर्ज किया गया।