मौसम विभाग ने अन्य राज्यों में भी दी चेतावनी

दिल्ली : देर रात से हो रही बारिश की वजह से दिल्ली पानी में डूबी नजर आ रही है। बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। कई इलाकों में जाम लगे हुए हैं। वाहनों की लंबी कतारें पानी में डूबी हुई है। बिजली भी इलाकों से गुल हो चुकी है। पश्चिमी दिल्ली में बारिश की समस्या से लोगों के लिए आज ऑफिस जाना भी मुश्किल हो रहा है। भारी बारिश और जलजमाव के कारण कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। गुरूग्राम में भी बारिश ने लोगों का घर से निकलना दुर्भर कर दिया है। पानी की मात्रा लगातार बढ़ रही है। पानी लोगों के घुटनों तक आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली के अलावा मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड में भी भारी बारिश की आशंका की वजह से अलर्ट घोषित किया है।