आज से लगभग 7000 वर्ष पहले ना कोई हिंदू था ना कोई मुसलमान तो फिर क्यों लोग एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं और सबसे महत्वपूर्ण अगर ना कोई हिंदू था ना मुसलमान तो फिर था कौन आइए जानते हैं सृष्टि रचना में भगवान ने जिन मनुष्यों को उत्पन्न किया वह मनुष्य चार वर्णों से जाने जाते हैं या जाने जाते थे आज तो यह जाति धर्म बनाए हैं लोगों ने लेकिन वह चारों वर्णों के नाम क्या है।
ब्राह्मण, क्षत्रिय ,
वैश्य, शुद्र ।
इन चार वर्णों को उत्पन्न किया ।
जो मनुष्य भगवान के मुख से उत्पन्न हुए वह ब्राह्मण कहलाए और जो भुजाओं से उत्पन्न हुए वह क्षत्रिय कहलाए और जो पेट से उत्पन्न हुए वैश्य कहलाए और जो जांघों से उत्पन्न हुए वह शूद्र कहलाए लेकिन हर व्यक्ति के अंदर यह चारों वर्ण पाए जाते हैं ।
इसलिए जो व्यक्ति भेदभाव करके आपस में लड़ रहे हैं झगड़ रहे हैं नफरत की आग में जल रहे हैं आज उन्हें पता होना चाहिए कि हर व्यक्ति सनातनी है यानी प्राचीन धर्म सनातन धर्म से ही हर मनुष्य का प्राचीन रिश्ता है।
लेखक ~
अतुल त्रिपाठी