अनुज अवस्थी, भोपाल: देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर सियासी उफान अपने चरम पर है। पीएम मोदी के एमपी दौरे पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह ने मोदी के दौरे पर जमकर निशाना साधा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के मांडला जिले में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह का उदघाटन करेंगे।


दिग्गविजय ने भाजपा और मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या मोदी जी मध्य प्रदेश सरकार को पंचायती को दिए गए अधिकारों को वापस लोटाने का निर्देश जारी करेंगे। विजय ने आगे कहा कि पीए मोदी ऐसा कभी नहीं करेंगे। वो ऐसा इसलिए नहीं करेंगे क्योंकि पीएम सिर्फ मन की बात करते हैं सुनते नहीं हैं।