दिल्ली।
साम्प्रदायिकता के बवाल में हमेशा से ही विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेता रहा है। साल 2014 में केंद्र की सत्ता में विराजमान होने के बाद से ही यह कहा गया कि पीएम देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। हिन्दुवाद को बढ़ावा देते हैं। मुस्लिमों से भेदभाव वाले विचारों को अत्यधिक तरजीह देते हैं। वहीं देखा भी गया कि देश में शामिल अधिकतर लोग नरेंद्र मोदी को एक हिंदूवादी नेता के तौर पर देखते हैं। लेकिन जैसे-जैसे साल 2019 लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे ही लोगों के तेवर भी बदलते नज़र आ रहे हैं।

जहां अयोध्या में राम मंदिर मामला अधर में लटकने की वजह से हिन्दू गुस्से में दिखाई दे रहे है हिन्दू गौ को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाना चाहता है जिससे गौ हत्या बंद हो सके और इन दोनों कामो को मोदी लोकसभा चुनाव तक नही करते है तो गौ भक्तो की ये चेतावनी महँगी पड़ सकती है ।
यह ख़बर आई हैं दिल्ली के रामलीला मैदान से यहाँ चल रहे गौ माता प्रतिष्ठा आंदोलन में राजस्थान के गौ रक्षक 18 फरवरी से देश भर से आये गौ रक्षकों का कहना है कि अगर गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा नही दिया गया तो हम मोदी सरकार को सत्ता से निकाल देंगे उन्होंने कहा की हम सब हिंदुओं से अपील करते है कि अगर मोदी सरकार हमारी माँग पूरी नही करती तो उसे हिन्दुओ के गुस्से का सामना 2019 में करना होगा।