अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के पांडव नगर रेस्टोरेंट में गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट में मारापीट की पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस वीडियो में साफतौर से दिखाई दे रहा है कि रेस्टोरेंट में काम करने वाले व्यक्ति के साथ कुछ कहा सुनी हो रही है। और इसके बाद अचानक से कुछ लड़के काम करने वाले लड़के पर कुर्सी से हमला कर देते हैं। औऱ इसके बाद वहां से चले जाते हैं। फिलाल स्थीनीय पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है ये सभी हमलावर आसपास के इलाके में ही रहते हैं।
#CCTV A clash broke out in a restaurant in Delhi's Pandav Nagar between customers and restaurant staff yesterday over bill payment pic.twitter.com/Vf40uqOi1K
— ANI (@ANI) 15 April 2018