अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: कल यानि कि बीते शनिवार को पाकिस्तान ने बाबर क्रूज नामक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। आपको बता दें कि पाकिस्तान की ये मिसाइल पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर बताई जा रही है।
पाक सेना के हवाले से एक बयान जारी कर कहा गया कि ये मिसाईल (बाबर क्रूज) जल और थल में आसानी से अपने निशाने को भेद सकती है। मिसाइल परीक्षण के मौके पर सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक और दूसरे अधिकारी मौजूद थे। मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पाकिस्तानी वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए बंधाई दी।
पाकिस्तान की ये सफल मिसाइल परीक्षण भारत के लिए चिंता का सबब बन सकता है। क्यों कि एक लंबे अरसे से पाकिस्तान भारत को परमाणु बम की बंदर भवकी देता आ रहा है। पाकिस्तान का ये कदन भारत के लिए चुनौती भरा साबित हो सकता हैष।