अनुज अवस्थी, (नई दल्ली): इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 11वें सीजन की शुरूआत 7 अप्रैल से होने जा रहा है… मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है… क्योंकि यहां पर आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा… जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स जो कि दो साल बाद IPL में वापसी कर रही है और मुंबई इंडियंस जो कि गत चैंपियन है, दोनो के बीच धमाकेदार मुकाबला होगा… लेकिन इससे पहले रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन और जैक़लीन फ़र्नांडिस जैसे नामी सितारे आईपीएल 11 की ओपनिंग सेरेमनी में परफ़ॉर्म करते दिखाई देंगे… मुंबई में होने वाली इस ओपनिंग सेरेमनी को 90 मिनट का समय दिया गया है. सीज़न के पहले मैच के टॉस से 15 मिनट पहले यानी शाम 7.15 बजे ये सेरेमनी खत्म होगी…
बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी के आयोजन में काफी पैसा खर्च किया है… खबरों की माने तो रणवीर सिंह की 15 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 5 करोड़ रूपए दिए जाएंगे… माना जा रहा है कि हाल के दिनों में जिस तरीके से रणवीर सिंह की लोकप्रियता बढ़ी है… इसी को ध्यान में रखते हुए आयोजको ने उनकी डिमांड भी स्वीकार कर ली… हालांकि ये सब दर्शकों के मनोरंजन के लिए की गई है… जिसका आप सब लुत्फ उठा सकते है…
बहरहाल, ओपनिंग सरेमनी के बाद दो बेहद मजबूत टीम आमने सामने होगी… और मुकाबला काफी दिल्चस्प होने की उम्मीद है… आपको बता दें कि मुंबई ने तीन बार जबकि चेन्नई की टीम ने दो बार आईपीएल की खिताब पर अपना कब्जा जमाया है…