नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली किक्रेट के तीनों फॉर्मेट में जबर्दस्त फॉम में हैं। कोहली लगातार एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं और नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रहे हैं। दुनियाभर के क्रिकेटर उनकी खेल के प्रशंसक बन गए हैं। लेकिन इन सबसे फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन यानी FICA को कोई असर नहीं पड़ता है। FICA की ओर से जारी किए गए T-20 प्लेयर परफॉर्मेंस इंडेक्स में विराट कोहली को टॉप-10 में जगह नहीं दी है।
फिका की ओर से जारी किए गए T-20 प्लेयर्स परफॉर्मेंस इंडेक्स में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को 786 अंकों के पहले स्थान पर रखा गया है जबकि ऑफ स्पिनर सुनील नरेन 781 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस तीसरे, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड चौथे और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर पांचवें स्थान हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो, एबी विलियर्स, शोएब मलिक, क्रिस गेल और शेन वाटसन जैसे खिलाड़ी भी इंडेक्स के टॉप 10 प्लेयर्स में शामिल किया गया हैं।
वहीं इस लिस्ट से कोहली का नाम से नदारद है। विराट को इस लिस्ट में 13वें स्थान पर रखा गया है जबकि सुरेश रैना 18वें और हार्दिक पंड्या 22वें स्थान पर हैं। कोहली की T-20 प्लेयर्स परफॉर्मेंस इंडेक्स के टॉप 10 में जगह नहीं मिलना हर किसी को हैरान कर रहा है। दावा किया जाता है कि खिलाड़ी के इंटरनेशनल और घरेलू प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह सूची तैयार की गई है।