भारत और बंग्लादेश की बीच हुए टी20 मुकाबले के अंतर्गत बुधवार को हुए मुकाबले में बांग्लादेश को 17 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया. मैच में जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 177 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 89 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी की. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा. मैच के दौरान बने खास रिकार्ड्स पर एक नजर….
India vs Bangladesh, 5th T20, Nidahas Trophy 2k18 | Highlight https://t.co/KQfJU9sEwO via @YouTube
— Ankush Upasani (@AnkushUpasani) March 15, 2018
1. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक जितने टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उन सभी में जीत हासिल की है. भारत-बांग्लादेश के बीच अब तक 7 टी20 मैच हुए हैं और इन सभी में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है.
2.रोहित शर्मा इस मैच के दौरान टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. रोहित ने अपनी पारी के दौरान पांच छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने युवराज सिंह के टी20 मैचों में 74 छक्के लगाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
छह जून 2009 (नाटिंघम): भारत 25 रन से जीता
28 मार्च 2014 (ढाका): भारत 8 विकेट से जीता
24 फरवरी 2016 (ढाका): भारत 45 रन से जीता
छह मार्च 2016 (ढाका): भारत 8 विकेट से जीता
23 मार्च 2016 (बेंगलुरू): भारत 1 रन से जीता
8 मार्च 2018 (कोलंबो): भारत 6 विकेट से जीता
14 मार्च 2018 (कोलंबो): भारत 17 रन से जीता