नई दिल्ली: बाॅलीव़ड के मसहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पदमावत दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की सबसे ज्यादा सफल और कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभर रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिल्म  रिलीज के 18वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई की। खबरों के मुताबिक फिल्म ने तीसरे हफ्ते तक 254 करोड़ रु. का बिजनेस किया है। जो कि काफी हद तक ज्यादा बताया जा रहा है।





रानी पद्मावती की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कहना है कि अभी इस फिल्म की सफलता की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. फिल्म की सक्सेस पर दीपिका ने कहा, “मेरा मानना है कि फिल्म को बहुत कुछ देना उनके लिए अच्छा रहा और मैं बहुत खुश हूं कि हमें सफलता का जश्न साथ में मनाने का मौका मिला है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, यह अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि सप्ताहांत में और ज्यादा लोग फिल्म देखने जाएंगे। बहराल, ये फिल्म बाॅक्स आॅफिस पर धमाल मचा रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनो में भंसाली की ये फिल्म कितना कोहराम मचाती है।