एक मुस्लिम कवि गाता है गौ माता पर कविता:

हिंदुस्तान में कवियों के कवि सम्मेलन लोग कराते है,कोई हास्य कवियों को बुलाता है तो कोई वीर रस के कवि को,ऐसे ही एक जाने माने कवि अब्दुल गफ्फार -अब्दुल गफ्फार राजस्थान के रहने बाले है और बो कवि होने से पहले हाईकोट में वकील भी रहे है।

अब्दुल गफ्फार एक मात्र ऐसे मुस्लिम कवि है जो हिन्दुओ के दिलों में बस जाते है जो हिन्दू इनकी कविता एक बार सुनता है बो फिर इनका फैन हो जाता है। अब्दुल गफ्फार की कविता देश भक्ति में एक सच्चा मुसलमान कितना दीवाना हो सकता है इसकी मिसाल देती है।

 

गौ माता के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है अब्दुल गफ्फार :

अब्दुल गफ्फार का कहना है की बो गौ माता की कविता इस लिए नही गाते की उन्हें हिन्दूओ से सम्मान मिले बल्कि उनका कहना है की मैने 2008 से पूर्ण शाकाहारी होने का बचन अपने गुरुदेव तरुण सागर जी महाराज को दिया है और वो इस वचन पर अटल है और सदा रहेंगे।

बता दें कि! अब्दुल गफ्फार ने आमिर खान सानिया मिर्जा एवं असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई लोगों के खिलाफ कविता लिखी है और वह इन्हें गाते हैं और इसी वजह से इनकी कविता के सभी हिंदू दीवाने हैं।

भारत माता की जय न लगाने वालों को वन्दे मातरम् न गाने बाले मुस्लिमो का विरोध करते है,अब्दुल अफ़्फ़र कहते है की अगर देश का गद्दार मेरा कोई रिस्तेदार भी हुआ तो उससे सभी रिश्ते तोड़ दूंगा और अगर मेरा बाप भी देश का गद्दार होगा तो उसका गला काट दूंगा।

 

https://youtu.be/r1IM4wGBpKk