नई दिल्ली: पिछले लंबे अरसे से तीन तलाक को राजनैत्तिक चश्नमे से देखा जा रहा था और इस पर जमकर सियासत भी हो रही थी। लेकिन कल तीन तलाक पर बैन वाला बिल लोकसभा में पारित हो गया। अब सरकार की अगली चुनौती है कि वह इस बिल को राज्यसभा में कैसे पास कराती है। बहराल सूत्रों की माने तो मोदी सरकार इस बिल को आज ही सरकार राज्यसभा में इस बिल को पेश कर सकती है। हालांकि, इस पर बहस अगले हफ्ते ही शुरू हो पाएगी।

अगर मोदी सरकार राज्यसभा में भी इस विधेयक को पास करा लेती है, तो फिर इसको राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा। बहराल सरकार की इस सकारात्मक पहल को जमीनी तौर पर खूब सराहा जा रहा है। देश के हर कोने से मुस्लिम महिलाओं में हर्ष और उल्लास देखा जा रहा है।