इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज दुनिया को दिखाने के लिए कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से मुलाकात तो करा दी, लेकिन यह सिर्फ रस्मी मुलाकात ही थी। शीशे की दीवार के उस पार जाधव को बैठाकर फोन से बात करा पाकिस्तान अपनी पीठ खुद थपथपा रहा, लेकिन जो तस्वीर सामने आई है उसने कई आशंकाओं को गहरा कर दिया है। आपको बता दें कि मुलाकात के दौरान जाधव नीले रंग के कोट में दिख रहे हैं। इस दौरान जाधव के दाहिने कान पर गहरे रंग का निशान दिख रहा है. उनके सिर और गले पर भी कुछ निशान देखे गए हैं, जिनके बारे में आशंका है कि वे चोट के निशान हैं।
शहजाद पूनावाला ने भी टार्चर करने की आशंका जाहिर की
एक्टिविस्ट शहजाद पूनावाला ने भी कहा है कि जाधव के गले और सिर पर चोट जैसे कुछ निशान दिख रहे हैं। उन्होंने भी पाकिस्तान को अमान बताते हुए कहा कि जिस तरह से ये मुलाकात हुई है, उसका क्या मतलब। पूनावाला ने भी आशंका जाहिर करते हुए कहा कि जाधव को पाकिस्तान टॉर्चर कर रहा है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी उठाया सवाल
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी कहा कि जाधव के सिर पर कुछ चोट जैसे निशान हैं। उन्होंने भी आशंका जताई कि ये जाधव को टॉर्चर करने वाले निशान हो सकते हैं।
‘जाधव ही थे या फिल्म थी, 70 साल के बूढ़े लग रहे थे’
इस बीच खबरों के मुताबिक कुलभूषण जाधव की दोस्त वंदना पवार ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि कुलभूषण की मां को उनकी फिल्म दिखाई गई है। पता नहीं शीशे की दूसरी तरफ वो थे भी या नहीं। और जो तस्वीर दिखाई दे रही है उसमें उनका चेहरा सूजा हुआ दिख रहा है। वंदना ने कहा कि कुलभूषण 47 साल के हैं, लेकिन फोटो में वे 70 साल के बूढ़े लग रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान जाधव को बहुत टॉर्चर कर रहा है।
जानकारी के लिए आपको बता दें पिछले 21 महीने से पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की ‘मुलाकात’ आज उनकी मां-पत्नी से हुई. शीशे की दीवार के बीच हुई यह मुलाकात पाकिस्तान का अमानवीय चेहरा दिखाती है।