इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारत के बढ़ते कूटनीतिक दबावों के बाद मुंबई हमले का मास्टरमांइड हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध लगा दिया है। जमात-उद-दावा के चैरिटी शाखा फलह-ए-इंसानियत पर भी पाबंदी लगाई गई है। पाक के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी की बैठक में जमात-उद-दावा और उसके संगठन पर पाबंदी लगाने का फैसला किया गया है। पाक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का फैसला किया गया है।