मुजफ्फरपुर में जनसभा संबोधित करने पहुंचे नीतीश कुमार को फिर एक बार जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. नीतीश कुमार सभा संबोधित कर ही रहे थे कि सभा में मौजूद कुछ युवाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. युवाओं ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद, नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ का नारा लगाया. इतने पर भी युवाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने ‘नीतीश कुमार वापस जाओ’ का नारा लगाना शुरू कर दिया.

अपने ही सभा में अपने खिलाफ नारेबाजी देख कर नीतीश कुमार भड़क गए और मंच से ही हंगामा कर रहे युवाओं को फटकार लगाई. नीतीश ने कहा, ” अरे किस बात का मुर्दाबाद कह रहे हो, जिसका जिंदाबाद कर रहे हो उसी के सभा में जाओ, उसकी ही बात सनो. मुझे मालूम है कुछ लोगों को न कोई ज्ञान है, न कोई अनुभव. हम समाज को एक करने में लगे हैं और वो झगड़ा कराने में.”

बहरहाल नीतीश कुमार हो या नीतीश कुमार के विधायक-मंत्री इस बार चुनाव में जनता इनका काफी विरोध कर रही है. अगर विरोध ऐसे ही तेज होता गया तो नीतीश कुमार के लिए ये विधान सभा चुनाव आसान नहीं होगा निकलना.