क़तर में तख़्तापलट की कोशिशों की ख़बरों ने पश्चिम एशिया में कई लोगों की नींद उड़ा दी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिनमें फ़ायरिंग और हंगामें की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं, इस घटना को क़तर में कथित तख़्तापलट की कोशिश क़रार दिया जा रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोहा के अल-वकराह इलाक़े में असामान्य गतिविधियां देखी गई हैं, जिनकी उन वीडियोज़ से भी पुष्टि होती है, जिनमें फ़ायरिंग की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं. कहा जा रहा है कि क़तर के पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हमद बिन जासिम तख़्तापलट के इस प्रयास का नेतृत्व कर रहे थे.

क़तर की वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने तुरंत प्रतिक्रिया दिखाई, जबकि इस देश के अमीर जान बचाकर लंदन भागने के लिए अपने निजी विमान में सवार होने जा रहे थे. वही सऊदी गैज़ेट ने एक आर्टिकल में दावा किया कि शाही परिवार के एक सदस्य शेख़ मुबारक बिन ख़लीफ़ा अल-सानी ने अमीर शेख़ तमीम अल-सानी से सत्ता से अलग होने के लिए कहा है.

वही मास्को में क़तर के राजदूत फ़हद बिन मोहम्मद अल-अतियाह ने तास न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा कि इस तरह की वीडियो फ़ुटेज फ़ेक हैं और वास्तविकता से इनका कोई ताल्लुक़ नहीं है.