पटना. बिहार के 9 और मरीजों ने कोरोनावायरस से जंग जीत ली है। दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को एनएमसीएच से छुट्टी मिल गई। सभी को 14 दिनों तक क्वारैंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है। जिन 9 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली उसमें पटना-नालंदा के तीन-तीन, मुंगेर के दो और बक्सर के एक मरीज शामिल हैं. ये सभी लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए थे.
एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। बिहार में अब तक 93 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
ठीक हुए मरीज- नाम जिला कब भर्ती हुए थे
मो. अली अहमद मुंगेर (15 अप्रैल)
नजराना परवीन नालंदा (15 अप्रैल)
मो. कादिर अंसारी बक्सर (17 अप्रैल)
मो. अरमान नालंदा (19 अप्रैल)
सरिता कुमारी पटना (22 अप्रैल)
नीरज कुमार पटना (22 अप्रैल)
महानंद सिंह पटना (22 अप्रैल)
फराना खातून नालंदा (22 अप्रैल)
सोनी देवी मुंगेर (24 अप्रैल)