पटना : बिहार सरकार लॉकडाउन के बाद काम बेरोजगार मजदूरों के लिए मनरेगा के तहत 100 दिनों का रोजगार देने के अलावा दो दिनों के अंदर मनरेगा मजदूरों के बकाया राशि का भुगतान करेगी।
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. काम कैसा होगा, उसकी प्रकृति क्या होगी, इसके लिये सम्बंधित जिलाधिकारियों और उप विकास आयुक्त एवं संबंधित अफसरों को गाइड लाइन जारी किया गया है.
नए कार्य की मापी पुस्तिका तैयार कर मस्टर रोल निर्गत किया जाएगा और काम होते के 1 सप्ताह के बाद मजदूरों के खाते में पैसा भी चला जाएगा. इससे दिहाड़ी मजदूरों को पैसे मिलने की समस्या नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में लोग कोरोना से परेशान हैं, मजदूरों को परेशानी हो रही है इसलिए बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा ताकि कोरोना से बचाव का वो रास्ता निकाल सके.
दूसरी बात ये है कि जो मजदूर राज्य के बाहर से आए हैं उन्हें भी हम जॉब देंगे. बिहार के बाहर से अप्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में आए हैं. सरकार ने बेरोजगार मजदूरों के लिए 100 दिनों का रोजगार देने का फैसला किया है. यह रोजगार मनरेगा के तहत दिया जाना है.
मजदूरी के भुगतान में कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 1078 करोड रुपए की राशि का आवंटन भी कर दिया है. इसी राशि से पिछले दो वित्तीय वर्ष की बकाया मजदूरी का भी भुगतान होगा. राज्य सरकार अगले एक सप्ताह के अंदर इस बकाया राशि के भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी. दो वित्तीय वर्ष में मजदूरी मद में ही 630 करोड़ बकाया थे. केंद्र से मिले शेष 500 करोड़ रुपए से लॉकडाउन के बाद काम शुरू होगा.