पटना. आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार सरकार हर हालात पर नजर रख रही है। लॉक डाउन पर 10 या फिर 11 अप्रैल को मीटिंग के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकता है.
प्रधान सचिव ने कहा कि  बिहार सरकार हर हालात पर नजर रख रही है और इस पर 10 या फिर 11 अप्रैल को मीटिंग के बाद कोई निर्णय लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हालात कैसे होते हैं उस पर निर्भर करता है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाए अथवा नहीं.

हालांकिकुछ दिनों पहले मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के बाद सोमवार को मंत्रियों के साथ चर्चा में भी प्रधानमंत्री ने यही संकेत दिया है कि लॉकडाउन एक साथ खत्म नहीं होगा. सूत्रों के अनुसार, एक्जिट प्लान का जो ड्राफ्ट तैयार है उसके अनुसार राज्यों की कैटेगरी कोरोना ग्रसित लोगों की संख्या के आधार पर तय होगी. वहां प्रति 10 लाख जनसंख्या पर मरीजों की संख्या कितनी है. मानक का एक आधार यह भी होगा कि पिछले सात दिन में कोरोना का कोई केस सामने आया है या नहीं.