आपकी कुंडली में भी है डॉक्टर बनने की योग !!

व्यक्ति में डाक्टरी की शिक्षा लेने की कितनी सम्भावना है।
क्या व्यक्ति चिकित्सा के क्षेत्र सफलता प्राप्त करेगा।
चिकित्सा के क्षेत्र में व्यक्ति फिजीशियन बनेगा।
सजर्न बनेगा, या किसी रोग का विशेषज्ञ बनेगा।-
कुण्डली में शिक्षा के भाव -•
जन्मपत्री में दूसरा व पंचम भाव शिक्षा से सम्बन्धित होता है। दूसरे भाव से प्राथमिक शिक्षा केबारे में जाना जाता है।
• पंचम भाव से उच्च शिक्षा का आकलन किया जाता है। किसीभी तकनीकी शिक्षा का करियर के रूप में परिवर्तन होना तभी संभव है,
• जब पंचम भाव व पंचमेश का सीधा सम्बन्ध दशम भाव या दशमेश से बन जाये।अतः – इनका आपस में रिलेशन होना आवश्यक होता है। इससेयह पता किया जा सकता व्यक्ति जिस क्षेत्र में शिक्षा में शिक्षा प्राप्त करेगा, ।उसे उसी क्षेत्र में जीविका प्राप्त होगी या नहीं ।
पंचम भाव का दशम भाव से जितना अच्छा सम्बन्ध होगा, अजीविका के क्षेत्र में यह उतना ही अच्छा माना जायेगा। इन दोनों भावों में स्थान परिवर्तन, राशि परिवर्तन, दृष्टि सम्बन्ध या युति सम्बन्ध होना चाहिए।
यदि पंचम व दशम भाव के सम्बन्ध से बनने वाला योग छठें या बारहवें भाव में बन रहा है तो चिकित्सा के क्षेत्र में जाने की प्रबल सम्भावना रहती है ।