दोस्तों हाल ही में कुछ दिनों पहले योग गुरु स्वामी रामदेव ने पंडितो के बारे में और शनिदेव को लेकर कुछ गंभीर बातें बोली थी स्वामी रामदेव ने कहा था की कुंडली में शनि है मेरी राशि पर शनि चढ़ गया ऐसा लोग कहते है तो इन बातो को बहम बताकर उन्होंने कहा था की कोई शनि नही होता ये सब ढोंग है तो इस बात पर पंडितो ने गुस्सा दिखाते हुए रामदेव को कहा था की अपने पुराने दिन भूल गया क्या ।



अब एक महाराज जी जिनका नाम है पण्डोखर सरकार संत गुरुशरण महाराज उन्होंने रामदेव को चैलेंज किया है उन्होंने कहा है की रामदेव को अगर देवी देवताओ की शक्ति देखनी है तो पण्डोखर सरकार के दरवार में आये और उन्होंने कहा की रामदेव के पास जितना पैसा है चैनल है जो कुछ है सब की दम लगा ले और इस दरवार का कुछ बुरा करके दिखाए तब पता चल जायेगा की देवी देवताओ में कितनी शक्ति होती है उन्होंने कहा की में संतो का बहुत सम्मान करता हूँ लेकिन रामदेव जैसे ढोंगी बाबा कभी संत नही हो सकते उन्होंने कहा की मै तो गृहस्थी हूँ मेरे वीवी बच्चे सब है रिश्ते नाते सब है में तो संतो का एक सेवक हूँ लेकिन रामदेव को अगर शक्ति देखनी है तो पण्डोखर धाम आये । अगर आपको पण्डोखर धाम क्या है एवम् गुरुशरण जी महाराज के बारे में जानना है तो इस लिंक पर क्लिक् करें । अब अगर जाना है पण्डोखर धाम तो जाएं रामदेव और करें इस चैलेंज को पूरा ।