दिल्‍ली। आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष व यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चिदंबरम से मुलाकात करने तिहाड़ जेल पहुंचे. दोनों नेताओं के इन हालातों में चिदंबरम से मिलने जाने को लेकर पार्टी द्वारा उनके साथ मजबूती से खड़ा होने का संकेत माना जा रहा है।

आपको बताते चले कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्तमंत्री रहे पी चिदंबरम पर INX Media मामले में FDI के नियमों का उल्लंघन कर विदेशी कंपनी को अतिरिक्त लाभ पहुंचाने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पी चिदंबरम फिलहाल 3 अक्टूबर तक तिहाड़ जेल में बंद रहेंगे.