डेस्क : भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने कि खबर आ रही है, बुधवार को दोनों देशों के सैनिकों के बीच धक्का-मुक्की हुई. ये घटना पूर्वी लद्दाख के इलाके में हुई है. सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही.
सूत्रों के अनुसार ये घटना उस वक्त हुई जब बॉर्डर पर भारतीय सेना पेट्रोलिंग कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान भारतीय सैनिकों का सामना चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के साथ हुआ. चीनी सैनिकों ने इलाके में भारतीय सैनिकों की मौजूदगी का विरोध किया. इसके बाद दोनों तरफ के सैनिकों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. बुधवार देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच ये संघर्ष जारी था.