नई दिल्‍ली : भारतीय लड़ाकू विमानों ने पुलवामा का बदला पाकिस्तान के अंदर घुस कर लिया. भारतीय वायुसेना ने आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में काफी अंदर तक घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया. भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने इस काम को अंजाम दिया. इसने बालाकोट, चिकोटी और मुजफ्फराबाद में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को 21 मिनट तक चले हमले में ध्वस्त कर दिया है.

भारतीय वायुसेना ने तड़के 3.45 बजे बालाकोट में, 3.48 बजे मुजफ्फराबाद में और 3.58 बजे चिकोटी में जैश के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है.

भारतीय सेना ने पूरी तैयारी के साथ इस हमले को अंजाम दिया है. इन्होने आतंकी ठिकानों का नक्शा तैयार कर एयर स्ट्राइक किया है. जैश का अल्फा 3 ठिकाने को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है.

इस ऑपरेशन की निगरानी वेस्टर्न एयर कमांड कर रही थी. खबर यह भी है कि पाकिस्तान के चार मुख्य प्रांतों में से एक खैबर पख्तूनख्वा में भी हवाई हमले किए गए. इस जगह हमला ऑन ग्राउंड इंटेलिजेंस के आधार पर किए गए.