पटना : बिहार के युवाओ में एड्स का खतरा मंडरा रहा है. खासकर राज्य के 15 से 24 साल के कई युवा एड्स जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के आंकड़ों के मुताबिक 2018-19 के दौरान 1.38 लाख युवाओं की जांच की गई, जिसमें से 1050 युवा एचआईवी से पीड़ित पाए गए.
अगर सही समय पर लोगों को जागरूक नहीं किया गया तो स्थिति भयावह हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक ये बीमारी बिहार के उन युवाओं में भी देखी गई जो काम के सिलसिले में बाहर गए. ऐसे में ये बीमारी उनकी पत्नी और बच्चों में भी देखी गई. इन युवाओं में अलग-अलग राज्यों में जाकर मजदूरी करने वाले लोग भी शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ये बीमारी केवल युवाओं में ही नहीं बल्कि गर्भवती महिलाओं में भी पाई गई है. डॉक्टरों ने 32.48 लाख गर्भवती महिलाओं की भी जांच की, जिनमें से 689 एचआईवी पॉजिटिव पाई गईं. इसके अलावा 6.94 अन्य लोगों की भी जांच की गई थी जिसमें से 11 हाजर लोग इस बीमारी से पीड़ित पाए गए.