दिल्ली: यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिवंगत गिरीश कर्नाड की पत्नी सरस्वती कर्नाड को एक खत लिखा है. सोनिया गांधी ने इस खत के जरिए गिरीश को याद किया है. सोनिया ने खत में लिखा है कि वो गिरीश के निधन से बहुत दुखी हैं. सोनिया गांधी ने गिरीश के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की.

सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा,
“आपके प्रिय पति के निधन से मैं बहुत दुखी हूं. गिरीश कर्नाड हमारे सांकृतिक, कलात्मक और राजनीतिक संसार में अपना उच्च स्थान रखते थे. गिरीश कन्नड़ और अंग्रेजी साहित्य के दिग्गज थे. उन्होंने अपने पूरे जीवन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के लिए आवाज उठाई.”

उन्होंने लिखा है कि ‘गिरीश ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत थे जो स्वतंत्रता और समानता का महत्व समझते हैं. गिरीश के काम ने हमें काफी कुछ सिखाया और ढेरा सारी खुशियां भी दीं. उनके जाने से हमारा देश और ये दुनिया दीन हो गई है. उनकी कमी को भर पाना असंभव है. मुझे पता है कि वो पिछले समय से काफी बीमार चल रहे थे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं.

आपको बताते चले कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को गिरीश कर्नाड के निधन पर शोक जताया था. उन्होंने कहा था कि देश ने अपना एक प्यारा बेटा खो दिया, जिसकी याद हमेशा बनी रहेगी.